भारतीय शिक्षा समिति , उत्तर प्रदेश

सरस्वती कुञ्ज , निरालानगर, लखनऊ

समर्पण पखवारा विद्यालयश:

विद्या भारती अवध प्रांत के 13 शासकीय जिलों में नेपाल की सीमा जिसमें बलरामपुर श्रावस्ती बहराइच लखीमपुर आदि के दुर्गम क्षेत्र ग्रामों एवं नगरों की सेवा बस्तियों में अनेक (पूर्णतया नि:शुल्क विद्यालय) एकल शिक्षक विद्यालय तथा सरस्वती संस्कार केंद्र सैकड़ो की संख्या में संचालित हैं इस महान कार्य के संचालन के लिए अत्यधिक संसाधनों की आवश्यकता रहती है अतः आप सभी से विनम्र अनुरोध है कि विद्या भारती के इन सेवा कार्यों में तन मन धन से अपना सहयोग देकर समाज एवं राष्ट्र निर्माण के  महायज्ञ में अपना समर्पण करें

आज का सुविचार

“ईश्वर ही ईश्वर की उपलब्थि कर सकता है। सभी जीवंत ईश्वर हैं–इस भाव से सब को देखो। मनुष्य का अध्ययन करो, मनुष्य ही जीवन्त काव्य है। जगत में जितने ईसा या बुद्ध हुए हैं, सभी हमारी ज्योति से ज्योतिष्मान हैं। इस ज्योति को छोड़ देने पर ये सब हमारे लिए और अधिक जीवित नहीं रह सकेंगे, मर जाएंगे। तुम अपनी आत्मा के ऊपर स्थिर रहो। “

“स्वामी विवेकानंद”

© Bhartiya Shiksha Samiti, U.P, Awadh Prant. All Rights Reserved.