info@bssawadhprant.org
+91 7459849 526

भारतीय शिक्षा समिति , उत्तर प्रदेश

सरस्वती कुञ्ज , निरालानगर, लखनऊ

लखीमपुर: 11वां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का हुआ आयोजन

लखीमपुर।  विधा भारती विद्यालय पं0 दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज (यू0पी0 बोर्ड),  खीरी में 11वां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसका शुभारम्भ भारतीय योग संस्थान के जिला मंत्री एवं योग चिकित्सक श्री शिवराम वर्मा जी विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ0 योगेन्द्र प्रताप सिंह जी नें माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन व पुष्पार्चन कर किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री सुनील सिंह जी ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस प्रति वर्ष 21 जून को मनाया जाता है। यह दिन उत्तरी गोलार्द्ध में वर्ष का सबसे लम्बा दिन होता है योग ही मनुष्य को दीर्घायु बनाता है। 11 दिसम्बर 2014 को संयुक्त राष्ट्र के 177 सदस्यों द्वारा 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस को मनाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली। 

विद्यालय के प्रधानाचार्य  जी ने बताया कि 21 जून 2025 को 11वां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस ‘एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य‘ की थीम पर मनाया जायेगा। योग का जन्मदाता हमारा भारत देश ही है। योग की उत्पत्ती भारत में हुयी और यहीं से यह दुनिया के अन्य हिस्सों में फैला। योग के कई लाभ हैं जिनमें शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य में सुधार शामिल है। यह शरीर में लचीलापन, ताकत और सन्तुलन में सुधार करता है तनाव और चिन्ता को कम करता है तथा नींद की गुणवत्ता में सुधार करता है। भारतीय योग संस्थान के जिला मंत्री एवं योग चिकित्सक श्री शिवराम वर्मा जी ने कार्यक्रम में योग शिक्षक की भूमिका मनायी तथा सभी को विभिन्न प्रकार के योग एवं प्राणायाम करवाये। विद्यालय के प्रधानाचार्य जी ने आये हुए सभी अतिथियों व अभिभावकों का आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर लगभग हरदोई सम्भाग के सम्भाग निरीक्षक श्री कैलाष जी, 283 भैया/बहन, 72 अभिभावक व समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

© Bhartiya Shiksha Samiti, U.P, Awadh Prant. All Rights Reserved.