बाराबंकी । सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज लखपेडाबाग में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। जिसके मुख्य शिक्षक श्रीमान देवी शरण गुप्त जी उपस्थित रहें । इस अवसर पर आचार्य, अभिभावक एवं बच्चों को विभिन्न योग (अनुलोम - विलोम, ताडांसन, कपालभाति आदि योग ) कराए । कार्यक्रम में समस्त विद्यालय परिवार व अभिभावक एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।
© Bhartiya Shiksha Samiti, U.P, Awadh Prant. All Rights Reserved.