उन्नाव। स0 वि0 म0 इ0 का0 गोपीनाथपुरम, शुक्लागंज में विद्यालय की 57 BN NCC के कैडेट्स ने शुक्लागंज नगर में एक संदेशात्मक रैली निकाली गई । जो विद्यालय से थाना गंगाघाट से होते हुए पुनः विद्यालय आकर समाप्त हुई । NCC के ANO श्री शशिकांत जी ने बताया कि International drugs abuse day 2025 के अवसर पर यह जागरूकता अभियान चलाया गया है । इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रवण कुमार सिंह , राम कुमार वर्मा ,प्रकाश बाजपेई ,रविशंकर श्रीवास्तव व अन्य आचार्य शामिल हुए । NCC के कैडेट्स को नशा न करने की शपथ दिलाई गई ।
© Bhartiya Shiksha Samiti, U.P, Awadh Prant. All Rights Reserved.