info@bssawadhprant.org
+91 7459849 526

भारतीय शिक्षा समिति , उत्तर प्रदेश

सरस्वती कुञ्ज , निरालानगर, लखनऊ

बहराइच: डॉ. प्रफुल्ल चंद्र रॉय की जयंती पर विज्ञान दिवस का भव्य आयोजन

बहराइच । सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, माधवपुरी में प्रख्यात वैज्ञानिक डॉ. प्रफुल्ल चंद्र रॉय की जयंती के उपलक्ष्य में विज्ञान दिवस का आयोजन उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न विज्ञान मॉडल, प्रोजेक्ट्स, चार्ट तथा प्रयोगों की प्रदर्शनी लगाई गई, जिसमें उनकी वैज्ञानिक सोच, नवाचार और रचनात्मकता की झलक देखने को मिली। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में विज्ञान के प्रति रुचि जागृत करना और डॉ. राय के वैज्ञानिक योगदान से प्रेरणा लेना था।  प्रदर्शनी में पर्यावरण संरक्षण, नवीकरणीय ऊर्जा, जल संरक्षण, सौर ऊर्जा, विद्युत चुम्बकीय प्रयोग, मानव शरीर संरचना, और कृत्रिम बुद्धिमत्ता जैसे विषयों पर विशेष ध्यान दिया गया। मुख्य अतिथि महोदया जी ने सभी भैया बहनों द्वारा बनाए गए मॉडल एवं किए गए प्रयोगों का बारीकियों से निरीक्षण किया और उनका मार्गदर्शन कर  मनोबल बढ़ाया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विजय बहादुर सिंह जी,जितेंद्र बाजपेई जी,अनूप कुमार गुप्ता जी, आलोक कुमार श्रीवास्तव जी,राजेंद्र कुमार मिश्र जी, करुणानंद चतुर्वेदी जी,डॉ दिनेश त्रिपाठी जी,ऋषि शंकर शर्मा,कौशल किशोर त्रिपाठी जी, सोनम तिवारी जी,लक्ष्मी पाण्डेय जी, विजय अवस्थी जी,नेहा तिवारी जी आदि ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। प्रधानाचार्य महोदय ने भैया बहनों को विज्ञान के क्षेत्र में निरंतर प्रयासरत रहने और डॉ. प्रफुल्ल राय जैसे वैज्ञानिकों से प्रेरणा लेकर देश के विकास में योगदान देने का संदेश दिया। कार्यक्रम के अंत में विज्ञान प्रमुख जितेंद्र बाजपेई जी ने अतिथि महोदया जी को धन्यवाद ज्ञापित किया एवं आभार व्यक्त किया। 

© Bhartiya Shiksha Samiti, U.P, Awadh Prant. All Rights Reserved.