रायबरेली। सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, लालगंज में आज टाटा ग्रुप ऑफ कंपनीज़ के तत्वावधान में पर्यावरण संरक्षण, सौर ऊर्जा के सही उपयोग एवं सोलर पैनल की उपयोगिता पर आधारित एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में टाटा ग्रुप की कानपुर शाखा से आए प्रतिनिधि श्री राहुल गुप्ता एवं उनके सहयोगी ने छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण के महत्व के साथ-साथ सौर ऊर्जा की कार्यप्रणाली, उसके लाभ, और सोलर पैनल की उपयोगिता पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने छात्राओं को बताया कि किस प्रकार सौर ऊर्जा एक अक्षय एवं स्वच्छ ऊर्जा स्रोत है, जिससे भविष्य में ऊर्जा संकट को कम किया जा सकता है। कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों ने इस दिशा में अपनी भागीदारी निभाने की शपथ भी ली। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती ममता सिंह ने टाटा ग्रुप का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच एवं पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता उत्पन्न करते हैं। इस मौके पर आचार्या माया अवस्थी जी , रीना जी , दिव्या जी , दीपिका जी और आचार्य संजय जी , अनुराग जी , आयुष जी व अन्य उपस्थित रहे ।
© Bhartiya Shiksha Samiti, U.P, Awadh Prant. All Rights Reserved.