सीतापुर। सरस्वती बालिका विद्या मंदिर पुरवारी टोला बिसवां में मेहंदी और गुड़िया बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में निर्णायकों के रूप में श्रीमती मंजू गुप्ता जी (इनरव्हील क्लब की सदस्य)और श्रीमती अर्चना श्रीवास्तव जी (JCI की सदस्य) उपस्थित रही। छात्राओं ने बड़े आकर्षक और सुंदर ढंग से मेहंदी लगाई।गुड़िया बनाओ प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने पारंपरिक तरीकों से गुड़िया बनाकर उन्हें सजाया। मेहंदी प्रतियोगिता में 30 और गुड़िया बनाओ प्रतियोगिता में 18 छात्राओं ने पूर्ण मनोयोग से प्रतिभाग किया।
जिसमें मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कक्षा सप्तम की छात्रा प्रियांशी, द्वितीय स्थान कक्षा अष्टम की छात्रा पूजा कश्यप और तृतीय स्थान कक्षा अष्टम की छात्रा आराधना यादव ,गुड़िया बनाओ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कक्षा षष्ठ की छात्रा अन्वेषिका द्वितीय स्थान कक्षा अष्टम की छात्रा आराधना पटेल और तृतीय स्थान कक्षा सप्तम की छात्रा दीपांशी ने प्राप्त किया।स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को निर्णायकों ने अपनी ओर से पुरुस्कृत किया। निर्णायकों को प्रधानाचार्या जी ने अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया । प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्राओं को पारंपरिक रीति रिवाज को याद दिलाना,उन्हें एक नया कौशल सीखना और उनका मनोरंजन करना रहा। कार्यक्रम के अंत में पूर्ण वंदे मातरम् कराकर कार्यक्रम का समापन किया गया
© Bhartiya Shiksha Samiti, U.P, Awadh Prant. All Rights Reserved.