लखीमपुर । सनातन धर्म सरस्वती विद्या मंदिर बालिका इंटर कॉलेज मिश्राना में नवीन सत्र के 2025-26 का हवन पूजन एवं सुंदरकाण्ड के पाठ के साथ शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय प्रबन्ध समिति की सदस्य श्रीमती नूतन गुप्ता जी एवं प्रधानाचार्य श्रीमती शिप्रा बाजपेई जी द्वारा ज्ञान की माँ सरस्वती की वन्दना एवं दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। इस अवसर पर प्रधानाचार्य, आचार्य/आचार्याओं एवं छात्राओं द्वारा हवन का आयोजन कर सभी के कल्याण की भावना एवं स्वस्थ की मंगल कामना की गई।
© Bhartiya Shiksha Samiti, U.P, Awadh Prant. All Rights Reserved.