info@bssawadhprant.org
+91 7459849 526

भारतीय शिक्षा समिति , उत्तर प्रदेश

सरस्वती कुञ्ज , निरालानगर, लखनऊ

लखीमपुर : सनातन धर्म सरस्वती विद्या मंदिर बालिका इन्टर कॉलेज में योग दिवस कार्यक्रम आयोजित

लखीमपुर : सनातन धर्म सरस्वती  विद्या मंदिर बालिका इन्टर कॉलेज में  योग दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें भारतीय योग संस्थान, विनोदिनी प्रेरणा योग केन्द्र, खत्री महिला सभा, विद्यालय की छात्राओं, अभिभावकों, प्रबन्ध समिति, समस्त आचार्य/आचार्या एवं नगर के गणमान्य साधक/साधिकाओं ने बहुत बड़ी संख्या में प्रतिभाग कर कार्यक्रम को सफल बनाया। प्रत्येक योग से होने वाले लाभों से भी अवगत कराया। इस अवसर पर योग सप्ताह के अन्तर्गत हुई प्रतियोगिताओं में विजयी छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। प्रधानाचार्य श्रीमती शिप्रा बाजपेई जी सभी को अन्तर राष्ट्रीय  योग दिवस की शुभकामनाएं दी एवं योग से अपने जीवन को निरोगी बनाए रखने की प्रेरणा दी। उन्होंने बताया कि योग के द्वारा हम अपने इम्यूनिटी सिस्टम को मजबूत बनाकर निरोगी रह सकते हैं।

विद्यालय प्रबन्ध समिति के प्रबन्धक श्री चन्द्र भू-ुनवजयाण साहनी जी ने सभी से नियमित योग करने को कहा और आये हुए सभी आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबन्ध समिति के सदस्य सी.ए. श्री अमित कुमार गुप्ता जी एवं अन्य गणमान्य अतिथिगण उपस्थित रहें।

© Bhartiya Shiksha Samiti, U.P, Awadh Prant. All Rights Reserved.