लखीमपुर । भैया अर्चित तिवारी सुपुत्र श्री सुधाकर तिवारी, निवासी ग्राम रसूलपुर, ने सन 2024 में इण्टर की परीक्षा पं0 दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज (यू0पी0बोर्ड), लखीमपुर से अच्छे अंक से उत्तीर्ण की थी। इसके बाद बिना किसी कोचिंग के घर पर ही सेल्फ स्टडी के द्वारा तथा विद्यालय के आचार्यों के सहयोग से भैया ने इस वर्ष JEE की परीक्षा में 500 में 401 अंक प्राप्त कर आल इण्डिया 2001 रैंक प्राप्त की। भैया ने इसका श्रेय घर पर की गयी अपनी सेल्फ स्टडी तथा विद्यालय के आचार्यों को दिया और कहा सफलता के लिए कोचिंग की आवश्यकता नहीं है। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ0 योगेन्द्र प्रताप सिंह जी ने भैया को मिठाई खिलाई एवं भैया के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
© Bhartiya Shiksha Samiti, U.P, Awadh Prant. All Rights Reserved.