info@bssawadhprant.org
+91 7459849 526

भारतीय शिक्षा समिति , उत्तर प्रदेश

सरस्वती कुञ्ज , निरालानगर, लखनऊ

लखनऊ: प्रांतीय विषय प्रमुख एवं सह-विषय प्रमुखों की दो दिवसीय बैठक संपन्न

लखनऊ । भारतीय शिक्षा समिति उ०प्र०, लखनऊ  के तत्वावधान में सरस्वती विद्या मंदिर, निरालानगर, लखनऊ में विषय प्रमुख एवं सह-प्रमुखों की दो दिवसीय प्रांतीय बैठक दिनांक 05 जुलाई व 06  जुलाई 2025 का आयोजन किया गया। बैठक में प्रांत के विभिन्न क्षेत्रों से आए विषय प्रमुख एवं सह-प्रमुख ने भाग लिया। बैठक का शुभारंभ मंचासीन अतिथियों के रूप में उपस्थित श्री हरेन्द्र श्रीवास्तव, प्रांतीय अध्यक्ष,  डॉ महेंद्र कुमार, मंत्री , श्री रामजी सिंह, प्रदेश निरीक्षक के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन करके किया गया।  प्रांत से 40 विषयों के प्रमुख एवं सह-प्रमुख सम्मिलित हुए। उद्घाटन सत्र में अतिथि स्वागत एवं परिचय  श्री दुर्गेश चन्द्र पाण्डेय प्रधानाचार्य सरस्वती विद्या मंदिर, निरालानगर, लखनऊ के द्वारा कराया गया।

कार्यक्रम की प्रस्तावना रखते हुए श्री हरेन्द्र श्रीवास्तव, प्रांतीय अध्यक्ष जी ने बताया कि अपने विषयों का रजिस्टर बनाये, विषय की प्रांतीय टोली बनाये, प्रांतीय कार्यकारिणी एवं बैठकों का विवरण भी अंकित करें । 

प्रदेश निरीक्षक जी ने अपने संबोधन में  बताया कि संस्थान के पाँच आधारभूत विषयों-शारीरिक, योग,संगीत,संस्कृत,नैतिक एवं आध्यात्मिक शिक्षा पर चर्चा की तथा इन विषयों के प्रमुख तथा सह प्रमुख से विभिन्न प्रकार की उपलब्धियों की जानकारियाँ ली। 

केंद्रीय आधारभूत विषयों के अंतर्गत वैदिक गणित, विज्ञान, बालिका शिक्षा, संस्कृति बोध परियोजना, माध्यमिक शिक्षा, विद्वत परिषद, क्रियाशोध,  जनजातीय शिक्षा, शिशु वाटिका, घोष, मानक परिषद, पूर्व छात्र परिषद , प्रचार प्रसार, पर्यावरण, कौशल विकास आदि के कार्यों की रुपरेखा और कार्य पद्धति पर भी चर्चा हुई। प्रदेश निरीक्षक जी ने आगामी वर्ष की कार्ययोजना तथा विगत वर्ष के उपलब्धियों पर चर्चा की। 

और बताया कि प्रत्यक्ष एवं ऑनलाइन बैठकों का नियोजन वर्ष में दो बार, प्रतिमाह किया जाना चाहिए। अपने विषय की गतिविधियों की योजना एवं संगठन की पीपीटी बनानी चाहिए। सभी विषय प्रमुखों ने एक सत्र में अपने अपने विषय की वार्षिक कार्ययोजना एवं संगठित बैठकों का नियोजन भी किया । एवं प्रत्येक विषय प्रमुख में अपने अपने विषय का वृत्त प्रस्तुत किया । 12 विषय प्रमुखों ने पीपीटी का प्रदर्शन भी किया। प्रांतीय मंत्री डॉ महेंद्र कुमार जी ने सभी आये हुए विषय प्रमुखों का मार्गदर्शन किया ।    

 इस बैठक में सुरेश कुमार सिंह, संभाग निरीक्षक सीतापुर संभाग , अवरीश कुमार,संभाग निरीक्षक साकेत संभाग , अवधेश कुमार सिंह, प्रांतीय परीक्षा प्रमुख, प्रांतीय विषय प्रमुखों के साथ उपस्थित रहें ।  

© Bhartiya Shiksha Samiti, U.P, Awadh Prant. All Rights Reserved.