बहराइच। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज माधवपुरी में 11 से 14 जुलाई 2025 को होने वाली क्षेत्रीय प्रश्न पत्र निर्माण कार्यशाला हेतु व्यवस्था बैठक संपन्न हुई। बैठक में उपस्थित मुख्य अतिथि प्रदेश निरीक्षक जी, संभाग निरीक्षक जी का परिचय प्रधानाचार्य श्री विजय बहादुर सिंह जी ने कराया। कार्यशाला में व्यवस्था की दृष्टि से सम्बंधित आचार्य बंधु एवं आचार्या बहनों को दिए गए विभिन्न दायित्वों के बारे में उनसे जानकारी ली गई एवं कार्यशाला सकुशल संपन्न हो इस हेतु प्रदेश निरीक्षक जी एवं संभाग निरीक्षक जी द्वारा आवश्यक निर्देश/सुझाव दिए गए। बैठक में व्यवस्था से संबंधित सभी सम्मानित आचार्य बंधु एवं आचार्या बहन उपस्थित रहीं।
© Bhartiya Shiksha Samiti, U.P, Awadh Prant. All Rights Reserved.