info@bssawadhprant.org
+91 7459849 526

भारतीय शिक्षा समिति , उत्तर प्रदेश

सरस्वती कुञ्ज , निरालानगर, लखनऊ

रायबरेली : सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कालेज रतापुर में योग दिवस कार्यक्रम आयोजित

रायबरेली। सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कालेज रतापुर में योग दिवस कार्यक्रम आयोजित  किया गया।  अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर विद्यालय की योग शिक्षक श्रीमती अर्चना पाण्डेय जी के कुशल नेतृत्व में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन के साथ मां सरस्वती की वन्दना से हुआ।  योग कार्यक्रम में  विद्यालय के काेषाध्यक्ष श्री जामवंत राय जी ने विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों को विभिन्न योगासन जैसे-ताडासन, वृक्षासन, त्रिकाेणासन, वीरासन, शशकासन, भुजंगासन, अद्र्ध हलासन, श्वासन, कपालभांति, अनुलाेम विलाेम, भ्रामरी, शीतली प्राणायाम ध्यान आदि करवाये एवं उनके लाभों से भी अवगत कराया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या  श्रीमती निधि द्विवेदी जी ,एवं विद्यालय परिवार के समस्त सदस्य तथा छात्र / छात्राएं उपस्थित रहीं । 

© Bhartiya Shiksha Samiti, U.P, Awadh Prant. All Rights Reserved.