बाराबंकी । सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज तहसील फतेहपुर में लोकतांत्रिक मूल्यों की समझ और छात्र नेतृत्व को प्रोत्साहित करने हेतु छात्र संसद एवं कन्या भारती शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन बड़े ही उत्साह और गरिमा के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रबंधक आदरणीय लाल बहादुर वर्मा जी एवं यशस्वी प्रधानाचार्य श्री सुनील कुमार सिंह जी द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन कर किया गया। इस अवसर पर विभिन्न वर्गों के चयनित छात्र-छात्राओं को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई, जिनमें प्रमुख रूप से निम्नलिखित पदाधिकारी शामिल रहे। शिशु भारती अध्यक्ष- स्नेहा,सेनापति-कृष्णा वाल्मीकी,मंत्री- प्रज्ञा बाल भारती प्रधानमंत्री- भाव्या यज्ञ सैनी,न्यायाधीश- अनन्य श्री सेनापति- अर्श शर्मा कन्या भारती अध्यक्ष- श्रेया गुप्ता,उपाध्यक्ष- सृष्टि वर्मा,सचिव: शिवानी वर्मा कोषाध्यक्ष-अंशिका पटेल,सेनापति: अपूर्वा वर्मा छात्र सांसद प्रधानमंत्री- नितिन वर्मा,सेनापति: अभय सिंह न्यायाधीश- वैभव शुक्ला,सहित अन्य मंत्रीगण को भी शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्री सुनील कुमार सिंह जी ने सभी पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि यदि सभी छात्र-छात्राएँ निष्ठा, ईमानदारी और निष्पक्षता के साथ कार्य करेंगे, तभी लोकतांत्रिक प्रणाली का सार्थक क्रियान्वयन संभव है। कार्यक्रम का सफल संचालन आचार्य श्री जयकिशोर जी ने किया एवं समापन पर वरिष्ठ आचार्य श्री दिनेश वीर विक्रम सिंह जी ने सभी का आभार व्यक्त किया।
© Bhartiya Shiksha Samiti, U.P, Awadh Prant. All Rights Reserved.