लखीमपुर खीरी। भारत सरकार द्वारा 17 सितंबर 2025 से 2 अक्टूबर 2025 तक पूरे देश में संचालित किए जा रहे “स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार अभियान एवं पोषण अभियान” के क्रम में बुधवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सीबीएसई बोर्ड, में एक भव्य एवं वृहद जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कक्षा 6 से लेकर कक्षा 12 तक की सभी छात्रा बहनों ने सक्रिय रूप से प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की आचार्या बहनों द्वारा किया गया, जिनमें रंजीता अवस्थी, मंदाकिनी मिश्रा, प्राची तिवारी, निधि मिश्रा, अनु वर्मा, बीना कश्यप, आकांक्षा, अर्चना रिचा, शिवांगी, स्वाति गुप्ता और अंजना तिवारी प्रमुख रूप से सम्मिलित रहीं। इसके अतिरिक्त विद्यालय की कर्मचारी माताएं अनीता व मोनी ने भी कार्यक्रम के संचालन में सहयोग प्रदान किया।
कार्यक्रम के दौरान छात्राओं को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देते हुए आचार्या बहनों ने बताया कि सरकार द्वारा इस अवधि के मध्य पूरे देश में विशेष स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इन शिविरों में जिला अस्पताल एवं अन्य केंद्रों पर स्त्री रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, ईएनटी (कान, नाक, गला) चिकित्सक सहित विभिन्न विशेषज्ञों द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं उचित परामर्श की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। विद्यालय परिवार ने इस पहल को छात्राओं के भविष्य और समाज के स्वस्थ विकास के लिए एक अत्यंत उपयोगी कदम बताया। साथ ही आचार्यों ने छात्राओं से अपील की कि वे स्वयं स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें और अपने परिवार एवं समाज में भी जागरूकता फैलाने का कार्य करें। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन ने भारत सरकार के इस अभियान की सराहना करते हुए कहा कि “स्वस्थ नारी ही सशक्त परिवार की आधारशिला है और सशक्त परिवार ही सशक्त समाज एवं राष्ट्र के निर्माण में सहायक सिद्ध होगा।”
© Bhartiya Shiksha Samiti, U.P, Awadh Prant. All Rights Reserved.