लखनऊ। सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर क्यू अलीगंज में छात्र संसद का चुनाव किया गया। प्रधानाचार्य श्री संतोष कुमार सिंह (मुख्य चुनाव आयुक्त ) की भूमिका में नजर आए। गड़बड़ी की खबरों के कारण उन्होंने चुनाव अधिकारी बदल दिए । चुनाव संयोजक श्रीमान अनिल कुमार सिंह ने बताया कि चार चुनाव अधिकारियों की देख रेख में चुनाव संपन्न कराया गया । चुनाव में पूरी पारदर्शिता रखी गई तथा नियम से चुनाव हुए। चुनाव प्रचार 24 घंटे पहले ही बंद कर दिए गए थे। परिणामों की घोषणा प्रधानाचार्य की अनुमति के बाद किया जाएगा। इस प्रकार शिक्षा के मंदिर में लोकतंत्र का पर्व मनाया गया।
© Bhartiya Shiksha Samiti, U.P, Awadh Prant. All Rights Reserved.