उन्नाव। स0वि0म0इ0का0 गोपीनाथपुरम शुक्लागंज में वार्षिक परीक्षाफल 2025 का वितरण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ शारदे व माँ दुर्गा के चरणों में पुष्प अर्पित कर व दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ । इस अवसर पर सम्भाग निरीक्षक श्री सुरेश जी, प्रबन्धक श्री राकेश जी, कोषाध्यक्ष श्री भूपेन्द्र सिंह जी, प्रधानाचार्य श्री श्रवण कुमार सिंह जी, नगर संघचालक श्री अंजनी अग्निहोत्री जी , नगर कार्यवाह श्री विशाल जी , श्री ब्रजेश शुक्ल जी, श्री ओम प्रकाश निषाद जी ,श्रीरामकृष्ण यादव जी उपस्थित रहे । माँ शारदे की वन्दना के पश्चात प्रधानाचार्य जी ने अभ्यागतों का परिचय कराया व प्रस्ताविकी प्रस्तुत की । प्रबन्धक श्री राकेश कुमार जी ने परीक्षाफल की घोषणा की व सारांश प्रस्तुत किया । इस अवसर पर प्रत्येक कक्षा वर्ग में आये प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान वाले छात्रों को स्कूल बैग, पानी की बोतल, व टिफिन सम्मान स्वरूप दिया गया। इसके अतिरिक्त अन्य क्रियाकलापों जैसे वन्दना, साज सज्जा, वेश, बस्ता , वैदिक गणित , सांस्कृतिक कार्यक्रमों, मेंहन्दी , रंगोली , खेलकूद , कबड्डी , एन0सी0सी0, शत प्रतिशत उपस्थिति ,वाहन, अनुशासन ,निबन्ध , कला आदि प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त सभी भैया बहिनों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया ।
विद्यालय के वरिष्ठ हिंदी विषय के आचार्य श्री वीरेश कुमार यादव जी सेवानिवृत्त हुए जिनको नगद धनराशि के साथ ही साथ ट्राली बैग, भगवान राम का प्रतीक चिन्ह ,वस्त्र, छाता ,उनकी पत्नी को भी वस्त्र देकर ससम्मान विदाई दी गई । विद्यालय के वरिष्ठ हिन्दी प्रवक्ता श्री शिव सिंह जी व श्री रविशंकर श्रीवास्तव जी ने अंगवस्त्र देकर भावपूर्ण अश्रुपूरित विदाई दी ।इस अवसर पर सम्भाग निरीक्षक श्री सुरेश जी व पूरी प्रबन्ध समिति और विद्यालय के आचार्य व आचार्या बहिनें उपस्थित रहीं । विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री श्रवण कुमार सिंह जी ने कहा कि यह विद्यालय आप का है और आप कभी भी विद्यालय में आएं आपका स्वागत है । इस अवसर पर हिन्दी विषय के प्रवक्ता श्री शिव सिंह जी ने उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला जिससे पूरा माहौल गमगीन हो गया । अंत में सामूहिक भोज का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का संचालन श्री रविशंकर श्रीवास्तव जी व श्री श्यामनारायण मिश्र जी ने किया । राष्ट्रगीत के साथ ही कार्यक्रम का समापन हुआ ।
© Bhartiya Shiksha Samiti, U.P, Awadh Prant. All Rights Reserved.