लखीमपुर। सनातन धर्म सरस्वती विद्या मंदिर बालिका इन्टर कॉलेज में मासान्त दिवस पर विद्यालय के आचार्य/आचार्याओं को नवीनतम जानकारी के द्वारा उत्कृष्ट विकास की प्रक्रिया हेतु दक्षता वर्ग का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसके अन्तर्गत विभिन्न प्रकार के क्रिया-कलाप आचार्य/आचार्याओं द्वारा सम्पादित किए गए। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती शिप्रा बाजपेई जी के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। प्रथम वन्दना सत्र में - सरस्वती वन्दना के श्लोकों का सही उच्चारण एवं लय का अभ्यास कराया गया साथ ही श्लोकों के अर्थ की व्याख्या की गई। द्वितीय सत्र - के अन्तर्गत पंचपदी शिक्षण पद्धति को विस्तार से प्रस्तुत किया गया और आचार्य/आचार्याओं के मध्य आदर्श शिक्षण की प्रतिदर्श कक्षाओं का आयोजन किया गया। आचार्या श्रीमती शिवि गुप्ता एवं सुश्री हर्षिता बरनवाल द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2020 तथा पंचपदी शिक्षण आधारित पाठ्य योजना के अनुरुप आदर्श कक्ष शिक्षण प्रस्तुत किया। तीसरे सत्र में - राष्ट्र सेविका समिति की शाखा लगाई गई। इसमें आचार्या नमिता जी ने नीति वाक्य व अमिता जी ने बोध कथा सुनाई। आचार्याओं के मध्य अनेक रुचिकर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें सभी आचार्याओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।
चतुर्थ सत्र में - छात्राओं को विभिन्न प्रकार की शैक्षिक सामग्री के द्वारा सिखाने के उद्देश्य से आचार्याओं को एल.टी.एम. (लर्निंग एण्ड टीचिंग मैटेरियल) सिखाने एवं बनवाने का कार्य आचार्या सुश्री राखी मिश्रा एवं श्रीमती नम्रता दीक्षित द्वारा किया। सभी ने विषयशः समूह में अपने-अपने विषय के प्रोजेक्ट (LTM) तैयार किये। कार्यक्रम का समापन वन्देमातरम् से हुआ।
© Bhartiya Shiksha Samiti, U.P, Awadh Prant. All Rights Reserved.