लखनऊ। सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर क्यू अलीगंज में शिशु भारती,कन्या भारती तथा छात्र संसद के वार्षिक चुनाव में नव निर्वाचित सांसदों , व पदाधिकारियों को उच्च न्यायालय के अपर महाधिवक्ता श्रीमान विनोद कुमार शाही ने शपथ दिलाई । श्री शाही ने विद्यालय के घोष ( बैंड ) की सराहना करते हुए कहा कि कठिन वाद्य- यंत्र ट्रम्पेट को बजा कर आपने मेहनत और सीखने की प्रतिबद्धता दिखाई । इसके कारण से नेतृत्व की क्षमता का विकास होगा तथा आपके मन से झिझक दूर होगी । विद्यालय के प्रधानाचार्य तथा छात्र संसद के अध्यक्ष श्री संतोष कुमार सिंह ने आए हुए अतिथियों का परिचय कराया तथा सभी का अंगवस्त्र , श्रीफल तथा पौधे देकर स्वागत किया । शिशु - भारती अध्यक्ष -ओम नारायण तिवारी, मंत्री- नव्या चोटवानी, सेनापति - पारखी गुप्ता, कन्या - भारती अध्यक्ष - आराध्या गुप्ता, मंत्री - राधिका द्विवेदी, न्यायाधीश - अनन्या मिश्रा, छात्र - संसद प्रधानमंत्री - भैया रवि यादव, सेनापति - भैया अंकित यादव, न्यायाधीश - भैया श्रेयश पांडे सभी को उनके पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के संगठन मंत्री मा० हेमचंद्र जी ने अपने आशीष वचन में कहा कि शपथ ग्रहण करना आसान है, परन्तु निभाना कठिन है । उन्होंने बताया कि हमारे विद्यालय के भईया बहनों के द्वारा अपने जन्म दिन पर विद्यालय में घी का दीपक जलाया जाता है, क्या आप भी अपने विद्यालय के भईया बहन यह अभिनव प्रयोग करेंगे । देश हित में कार्य करने वाले अच्छे इंसान तैयार करने का काम विद्या भारती कर रही है।
© Bhartiya Shiksha Samiti, U.P, Awadh Prant. All Rights Reserved.