info@bssawadhprant.org
+91 7459849 526

भारतीय शिक्षा समिति , उत्तर प्रदेश

सरस्वती कुञ्ज , निरालानगर, लखनऊ

लखीमपुर : संकुल स्तरीय गणित मेला एवं संस्कृति महोत्सव हर्षाेल्लास के साथ सम्पन्न

लखीमपुर। संकुल स्तरीय गणित मेला एवं संस्कृति महोत्सव का भव्य शुभारम्भ आज हर्षाेल्लास एवं पारम्परिक विधि-विधान के साथ हुआ। यह आयोजन दो दिवसीय है, जिसमें संकुल के 13 विद्यालयों के छात्र-छात्राएँ उत्साहपूर्वक प्रतिभाग कर रहे हैं। विद्यालय परिसर को रंग-बिरंगी सजावट, स्वागत बैनरों और आकर्षक रंगोलियों से सजाया गया था। कार्यक्रम का शुभारम्भ वैदिक मंत्रोच्चार एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। मंचासीन अतिथियों में मुख्य अतिथि डा० अनिल वर्मा जी (वरिष्ठ आर्थोपैडिक सर्जन, तुलसी मेमोरियल हास्पिटल, लखीमपुर), विशिष्ट अतिथि श्री राजकुमार सिंह जी (क्षेत्रीय संयोजक, संस्कृति बोध परियोजना), विद्यालय प्रबन्ध समिति उपाध्यक्ष, श्री घनष्याम दास तोलानी जी, प्रबन्धक श्री विमल अग्रवाल जी तथा सह प्रबन्धक श्री रवि भूषण साहनी जी रहे। प्रधानाचार्य डॉ० योगेन्द्र प्रताप सिंह जी ने सभी अतिथियों का परिचय कराया। तत्पश्चात प्रबन्धक श्री विमल अग्रवाल जी ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। डा० अनिल वर्मा जी ने भैया/बहनों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि “वैदिक गणित भारतीय ज्ञान परम्परा की अनुपम धरोहर है, जो न केवल गणना की गति को तीव्र बनाता है बल्कि बच्चों में तार्किक सोच और आत्मविश्वास का विकास भी करता है।” श्री राजकुमार सिंह जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि “गणित और संस्कृति का यह संगम विद्यार्थियों को अपनी जड़ों से जोड़ने के साथ-साथ उन्हें आधुनिकता की ओर अग्रसर करता है। ऐसे आयोजन भविष्य के भारत निर्माण में मील का पत्थर साबित होंगे।” उद्घाटन के बाद विभिन्न प्रतियोगिताओं की शुरुआत हुई। इनमें  वैदिक गणित पत्र प्रस्तुति, गणित प्रयोग, वैदिक गणित प्रश्नमंच, सांस्कृतिक प्रश्नमंच, कथाकथन, आशुभाषण, आचार्य पत्रवाचन, मूर्तिकला प्रतियोगिता, गणित प्रदर्श एवं लोकनृत्य कार्यक्रम शामिल हैं। प्रतिभागियों को शिशु, बाल, किशोर एवं तरुण चार वर्गों में विभाजित किया गया है। पूरा कार्यक्रम उत्साह और गरिमा से परिपूर्ण रहा। सरस्वती वन्दना ने दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम का कुशल संचालन श्री राजेन्द्र प्रसाद ओझा जी द्वारा किया गया तथा आये हुए अतिथियों का आभार ज्ञापन विद्यालय के प्रबन्धक श्री विमल अग्रवाल जी ने किया। 

© Bhartiya Shiksha Samiti, U.P, Awadh Prant. All Rights Reserved.