info@bssawadhprant.org
+91 7459849 526

भारतीय शिक्षा समिति , उत्तर प्रदेश

सरस्वती कुञ्ज , निरालानगर, लखनऊ

उन्नाव: कारगिल के शहीदों को याद कर दी गई श्रद्धांजलि

उन्नाव । स0वि0म0इ0का0गोपीनाथपुरम शुक्लागंज में पूरे जोश और उत्साह के साथ कारगिल विजय दिवस मनाया गया । आज इस अवसर पर सेना से सेवानिवृत्त सैनिकों में श्री श्रीकांत त्रिवेदी जी , श्री सुरेन्द्र प्रताप दीक्षित जी, श्री शिवकिशोर जी ,श्री बृज किशोर , एन0 सी0 सी0 हेडक्वार्टर से सिपाही मनप्रीत सिंह जी , विद्यालय के प्रबन्धक श्री राकेस जी , प्रबन्ध समिति के सम्मानित सदस्य श्री रामकृष्ण यादव जी ने माँ सरस्वती, माँ भारती व कारगिल युद्ध में शहीद हुए शहीदों के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर दीप प्रज्ज्वलित किया ।विद्यालय के यशस्वी प्रधानाचार्य श्री श्रवण कुमार सिंह जी ने आये हुए सभी पूर्व सैनिकों का परिचय कराया व प्रबन्धक राकेस कुमार जी ने सभी सैनिकों को अंगवस्त्र व श्री रामचरित मानस की पुस्तक देकर सम्मानित किया। विद्यालय के भैया बहिनों ने देशभक्ति से ओतप्रोत गीत गाये व युध्द के बारे में जानकारी दी । वायुसेना के सेवानिवृत्त सैनिक सुरेंद्र प्रताप दीक्षित जी ने युद्ध की आँखों देखी और आप बीती बातों से भैया बहिनों को देशभक्ति के लिए प्रेरित किया ।एन0 सी0 सी0 के कैडेटस ने गीत और पिरामिड बनाया । अन्त में विद्यालय के प्रबन्धक राकेस कुमार जी ने सभी पूर्व सैनिकों  का आभार प्रकट किया । कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य श्री रविशंकर श्रीवास्तव जी ने किया । इस अवसर पर विद्यालय के आचार्य श्री राम कुमार सिंह जी , अंकित सिंह जी , आलोक कुमार जी , रविशंकर श्रीवास्तव जी श्रीमती प्रीति जी उपेंद्र जी उपस्थित रहे ।

© Bhartiya Shiksha Samiti, U.P, Awadh Prant. All Rights Reserved.