बाराबंकी। सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज, लखपेडबाग में कारगिल विजय दिवस बड़े ही श्रद्धा और गर्व के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के भैया-बहनों ने अपने विचार व्यक्त किए और देशभक्ति से ओत-प्रोत कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के आचार्य श्री रामकृष्ण तिवारी जी ने छात्रों को संबोधित करते हुए बताया कि कारगिल विजय दिवस हर वर्ष 26 जुलाई को मनाया जाता है। यह दिन 1999 के कारगिल युद्ध में भारतीय सेना की अद्भुत वीरता और बलिदान की स्मृति में समर्पित है। उन्होंने कहा कि यह विजय भारत के गौरवशाली इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय है, जहां जवानों ने विषम परिस्थितियों में भी देश की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी। प्रधानाचार्य श्री शैलेंद्र प्रताप सिंह जी ने अपने प्रेरणादायक वक्तव्य में भैया-बहनों को कारगिल युद्ध के शहीद वीरों से प्रेरणा लेने और राष्ट्रभक्ति की भावना को सदैव जीवित रखने का संदेश दिया। उन्होंने छात्रों को देश सेवा के लिए सदैव तत्पर रहने का आह्वान किया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त आचार्यगण, छात्र-छात्राएं एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम राष्ट्रगान के साथ सम्पन्न हुआ।
© Bhartiya Shiksha Samiti, U.P, Awadh Prant. All Rights Reserved.