अम्बेडकरनगर। भारतीय शिक्षा समिति द्वारा आयोजित संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में विवेकानन्द इंटर कॉलेज विद्युत नगर के भैया-बहनों ने अपना परचम लहराया। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमान राम तीरथ यादव जी द्वारा वंदना सभा में मुख्य अतिथि श्रीमान निपुण फरलिया जी (उप महाप्रबंधक, कोल एनटीपीसी) के सानिध्य में स्थान प्राप्त भैया-बहनों को प्रशस्ति पत्र, मेडल पहनाकर सम्मानित किया । संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में दौड़ में प्रथम स्थान पर बहन शुभी वर्मा, रिमी पाल, शिखा वर्मा तथा भैयाओं में शिवम यादव, दीपचंद, संघ प्रिय गौतम ने अपना स्थान प्राप्त किया। वहीं ऊंची एवं लंबी कूद में बहन आराध्या, रिमी पाल, शुभी वर्मा, अदिति ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। भाला फेंक में भैया कुनाल वर्मा, गोला और डिस्कस में समीर अहमद, मोहम्मद कैफ अमित वर्मा ने स्थान प्राप्त किया।
विद्यालय के प्रबंध समिति के पदाधिकारी बन्धुओं द्वारा स्थान प्राप्त भैया-बहनों को बधाई व आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमान राम तीरथ यादव जी द्वारा सभी भैया-बहनों को हमेशा आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हुए प्रांत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने हेतु प्रोत्साहित किया।
© Bhartiya Shiksha Samiti, U.P, Awadh Prant. All Rights Reserved.