लखीमपुर। सनातन धर्म सरस्वती मंदिर,मिश्राना -खीरी में "रोटरी क्लब "द्वारा विविध खेल प्रतियोगिताओं का आयोजिन किया गया। विद्यालय के उप प्रधानाचार्य श्री ज्ञानेंद्र कुमार बाजपेई ने अतिथियों का परिचय एवं स्वागत कराते हुए कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य सभी के समक्ष रखा। रोटरी क्लब की लखीमपुर इकाई की अध्यक्ष श्रीमती प्रीति सिंह ने सभी प्रकार की प्रतियोगिताओं (जैसे कुर्सी दौड़, जलेबी दौड़ ,मेंढक दौड़ ,नींबू दौड़) के साथ सभी छात्रों से मौखिक प्रश्नोत्तरी करते हुए उन्हें तुरंत पुरस्कृत किया। प्रतियोगिता में तृतीय से पंचम तक के सभी छात्रों को सम्मिलित किया गया। मुख्य अतिथि श्रीमती पूनम आगा ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में शिशुओं की प्रतिभा की भूरि-भूरि प्रशंसा की। क्लब की सचिव श्रीमती अरुणा अग्रवाल ने स्थान प्राप्तकर्ता शिशुओं के नामों की घोषणा करते हुए उन्हें पुरस्कृत किया। इस अवसर पर श्रीमती मधुलिका त्रिपाठी,पूनम आगा,अमरकांत अग्रवाल, हरिप्रकाश त्रिपाठी,संदीप गुप्ता, नरेश अग्रवाल एवं कमल कुमार मेहरोत्रा सभी रोटेरियन कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन शांति मंत्र के साथ हुआ। इस अवसर पर शिशु मंदिर का समस्त आचार्य परिवार उपस्थित रहा।
© Bhartiya Shiksha Samiti, U.P, Awadh Prant. All Rights Reserved.