उन्नाव। स0वि0म0इ0का0गोपीनाथपुरम शुक्लागंज में मातृभारती सम्मेलन का आयोजन किया गया । जिसमें लगभग 67 माताओं ने भाग लिया । इस कार्यक्रम में श्रावण मास के लोकप्रिय कजरी व अन्य गीतों की प्रतियोगिता हुई जिसमें पूरे जोश के साथ सभी मातृशक्ति ने हिस्सा लिया । विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री श्रवण कुमार सिंह जी ने सभी मातृशक्ति का आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर विद्यालय की आचार्या बहिने श्रीमती रंजना दीक्षित जी व प्रीति जी भी उपस्थित रहीं ।
© Bhartiya Shiksha Samiti, U.P, Awadh Prant. All Rights Reserved.