उन्नाव। स0वि0म0इ0का0 गोपीनाथपुरम शुक्लागंज में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत पंचपदीय शिक्षा पद्धति से शिक्षण करने के कुछ सामान्य किन्तु विशेष बिंदुओ को प्रशिक्षण प्राप्त आचार्य श्री अवधेश कुमार तिवारी जी ने बड़े ही सरल शब्दों व तकनीकी गुणों को बताया । हम शिक्षा को अध्यापक को केंद्र बिन्दु न रखकर बाल केन्द्रित शिक्षा पर जोर देना है । इसके अलावा आनन्दमय शिक्षा हो , कक्षा में भैया या बहिन डरी सहमी न हों अतः इस बात का ध्यान रखना है कि भैया बहिन ही अधीति का ज्यादातर हिस्सा बने । उन्होंने बताया कि कक्षा में पहुंच कर पहले ध्यान फिर पूर्वज्ञान फिर अन्य बिन्दुओं पर जैसे सामान्य उद्देश्य , अधिगम शिक्षण परिणाम ,बोध ,प्रयोग , अभ्यास, एवं प्रसार के माध्यम से शिक्षण कार्य करना । इस अवसर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री श्रवण कुमार सिंह जी भी उपस्थित रहे । अन्त में प्रधानाचार्य जी ने अन्य शिक्षण व व्यवस्थाओं सम्बन्धी जानकारी दी ।
© Bhartiya Shiksha Samiti, U.P, Awadh Prant. All Rights Reserved.