लखीमपुर। विद्या भारती विद्यालय पण्डित दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज (यू०पी०बोर्ड) खीरी में प्रान्तीय खेलकूद (कुश्ती, शतरंज, बैडमिन्टन) प्रतियोगिता का आयोजन भैया/बहिनों के शारीरिक एवं मानसिक विकास को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से भव्य रूप से किया गया। जिसका शुभारम्भ श्री सुरेश कुमार सिंह (सम्भाग निरीक्षक), श्री घनश्याम दास तोलानी (उपाध्यक्ष, विद्यालय प्रबन्ध समिति), श्री विमल अग्रवाल (प्रबन्धक, विद्यालय प्रबन्ध समिति), श्री रवि भूषण साहनी (सह-प्रबन्धक, विद्यालय प्रबन्ध समिति), श्री पुलक अग्रवाल (प्रबन्धक, जेनेसिस स्पोर्ट्स क्लब), श्री रमेश कुमार सिंह (प्रान्तीय शारीरिक प्रमुख) श्री अरविन्द सिंह चौहान (प्रधानाचार्य, सी.बी.एस.ई. विद्यालय), श्री मुनेन्द्र दत्त शुक्ल (प्रधानाचार्य, शिशु मन्दिर मिश्राना) व विद्यालय के प्रधानचार्य डॉ0 योगेन्द्र प्रताप सिंह जी ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन व पुष्पार्चन कर किया। आये हुए अतिथियों का परिचय विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ0 योगेन्द्र प्रताप सिंह जी ने कराया। कार्यक्रम की प्रस्ताविकी प्रान्तीय शारीरिक प्रमुख श्री रमेश कुमार सिंह जी प्रस्तुत की। इन्होंने तीन बातों को याद दिलाया और कहा कि खिलाड़ी हमेशा सूचनाओं को ध्यान से सुनता है, नियमों का पालन करता है, और समय पर उपस्थित रहता है। इन तीन नियमों का पालन करने वाला खिलाड़ी कभी असफल नहीं होता है।
तत्पश्चात विद्यालय के उपाध्यक्ष श्री घनश्याम दास तोलानी जी ने आये हुए प्रतिभागी भैया/बहनों को शुभकामनाएं दी और अपने खेल को अपना सबसे अच्छा खेल के रूप में खेलें और यहां से जीत का क्षेत्र में अपना नाम रोशन करें। खेल को हमेशा खेल भावना से खेलें और अपने खेल के प्रति ईमानदारी बरतें। इसके उपरान्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सुरेश कुमार सिंह जी (सम्भाग निरीक्षक) ने कार्यक्रम के उद्घाटन की घोषणा की तथा आये हुए सभी प्रतिभागी भैया/बहनों को शुभकामनाएं दीं और खेल के माध्यम से भविष्य में आगे बढ़ने के तरीके बताए। कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री पुलक अग्रवाल जी ने अपनी शुभकामना देते हुए बताया कि अपने खेल के सबसे अच्छे बिन्दु पर खेलना और गलतियों को सुधारने का अच्छा प्रयास करना। हारने से कभी भी निराश न हों। हारने की गलतियों से सीख कर आगे बढ़ना। कार्यक्रम के अन्त में विद्यालय के सह प्रबन्धक श्री रवि भूषण साहनी जी ने आये हुए अतिथियों का आभार ज्ञापित किया।
© Bhartiya Shiksha Samiti, U.P, Awadh Prant. All Rights Reserved.