info@bssawadhprant.org
+91 7459849 526

भारतीय शिक्षा समिति , उत्तर प्रदेश

सरस्वती कुञ्ज , निरालानगर, लखनऊ

लखीमपुर: प्रान्तीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न

लखीमपुर। विद्या भारती विद्यालय पण्डित दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज (यू०पी०बोर्ड)  खीरी में दिनांक 22-07-2025 से 23-07-2025 तक प्रान्तीय खेलकूद (कुश्ती, शतरंज, बैडमिन्टन) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रान्त के 12 संकुलों में से लगभग 160 भैया/बहनों ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न विधाओं जैसे शिशु वर्ग, बाल वर्ग, किशोर वर्ग व तरूण वर्ग में खिलाड़ियों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से दर्शकों का मन मोह लिया। बैडमिन्टन में जहाँ खिलाड़ियों की फुर्ती और रणनीति देखने लायक रही वहीं शतरंज में भैया/बहनों की बौद्धिक  क्षमता और त्वरित निर्णय लेने की योग्यता सामने आयी।

कुश्ती प्रतियोगिता में 25 व 27 किग्रा. भार में लखीमपुर संकुल प्रथम रहा, तथा 30 व 33 किग्रा. भार में उन्नाव संकुल प्रथम रहा। बैडमिन्टन प्रतियोगिता में शिशु वर्ग (बालक व बालिका) में लखीमपुर संकुल, बाल वर्ग (बालक) में लखनऊ व (बालिका) में लखीमपुर, किशोर वर्ग (बालक) में लखनऊ व (बालिका) में लखीमपुर इसी प्रकार तरूण वर्ग (बालक व बालिका) में लखीमपुर संकुल प्रथम रहा। शतरंज प्रतियोगिता में U-14 (बालक) में अम्बेडकर नगर व (बालिका) में लखीमपुर, U-17 (बालक व बालिका) में लखीमपुर तथा U-19 (बालक व बालिका) में लखीमपुर संकुल प्रथम रहा। 

© Bhartiya Shiksha Samiti, U.P, Awadh Prant. All Rights Reserved.