info@bssawadhprant.org
+91 7459849 526

भारतीय शिक्षा समिति , उत्तर प्रदेश

सरस्वती कुञ्ज , निरालानगर, लखनऊ

अयोध्या : शिवदयाल जायसवाल स.वि.मं.इं.कॉ. तुलसीनगर में प्रांतीय सम्पर्क टोली बैठक संपन्न

अयोध्या। शिवदयाल जायसवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज तुलसीनगर में अवध प्रांत की नगरीय समिति के अंतर्गत संचालित सरस्वती शिशु मंदिर एवं विद्या मंदिर की संकुल संयोजक एवं प्रमुखों की बैठक प्रातः 9:00 बजे से प्रारंभ हुई। वंदना सत्र में राजेंद्र बाबू (क्षेत्र संपर्क प्रमुख) विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र,प्रो. लक्ष्मीकांत सिंह (पूर्व अध्यक्ष) विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र, विद्यालय के प्रधानाचार्य तथा प्रांत संपर्क संयोजक अवनि कुमार शुक्ल तथा प्रान्त प्रमुख दिलीप मिश्रा उपस्थित रहे। वंदना सत्र में उपस्थित बन्धुओं को सम्बोधित करते हुए राजेन्द्र बाबू ने कहा कि विकास एवं विस्तार के लिए संपर्क ही माध्यम है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शताब्दी वर्ष में विद्या भारती द्वारा समाज के प्रत्येक क्षेत्र में प्रत्येक वर्ग से संपर्क साधने का लक्ष्य लिया गया है। क्षेत्र में रहने वाले विभिन्न श्रेणी के लोगों से संपर्क की योजना बनाई गई। जिसमें प्रमुख रुप से शिक्षाविद,चिकित्सा, व्यवसाई,स्वावलंबी पूर्व छात्र,अधिवक्ता, सेवानिवृत्त,मीडिया/ पत्रकार श्रेणी आदि से संपर्क करने एवं संपर्क कर श्रेणी सह टोली बनाकर बैठक करने की बात कही गई। बैठकों में समाज एवं राष्ट्र के उत्थान के लिए समसामयिक विषयों पर नवंबर माह तक व्याख्यान माला आयोजित करने का निर्णय लिया गया। शैक्षिक एवं आर्थिक रूप से कमजोर समाज को शिशु मंदिर एवं विद्या मंदिर से जोड़ने का आग्रह किया गया। संपर्क के माध्यम से विद्या भारती संगठन के विस्तार हेतु चर्चा की गई। क्षेत्र में चलने वाले अन्य विद्यालयों को भी विद्या भारती संगठन से जोड़ने का आग्रह किया गया। सरस्वती शिशु मंदिर एवं विद्या मंदिर में नियोजित कार्यक्रमों में समाज के लोगों की सहभागिता सुनिश्चित करने पर विशेष बल दिया गया।

द्वितीय सत्र में संकुल सह श्रेणी के अनुसार व्याख्यान माला करने की योजना बनाई गई। जिसका वाचन सभी संकुल संयोजकों ने किया।समापन सत्र अपना वक्तव्य देते हुए रामजी सिंह (प्रदेश निरीक्षक) ने कहा कि संपर्क विभाग एक सुखद परिणाम के साथ अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सके, जिससे शैक्षिक जगत में राष्ट्र के विकास के लिए आमूल चूल परिवर्तन किया जा सके ऐसी योजना पर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के माध्यम से विद्यालयों में अध्यनरत युवा पीढ़ी शारीरिक, प्राणिक, मानसिक, बौद्धिक एवं आध्यात्मिक दृष्टि से पूर्ण विकसित हो और वह समाज के विभिन्न चुनौतियों का सामना सफलतापूर्वक कर सके, यह विचार प्रत्येक जन तक पहुंचने पर बोल दिया गया। इस योजना बैठक में अवध प्रांत के 13 शासकीय जिलों के संयोजक एवं प्रभारी उपस्थित रहे। शांति मंत्र से योजना बैठक संपन्न हुई। 

© Bhartiya Shiksha Samiti, U.P, Awadh Prant. All Rights Reserved.