info@bssawadhprant.org
+91 7459849 526

भारतीय शिक्षा समिति , उत्तर प्रदेश

सरस्वती कुञ्ज , निरालानगर, लखनऊ

बहराइच: क्षेत्रीय प्रश्न पत्र निर्माण कार्यशाला उद्घाटन सत्र

बहराइच। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज माधवपुरी में क्षेत्रीय योजना अनुसार 11/07/2025 से 14/07/2025 तक चलने वाले क्षेत्रीय प्रश्नपत्र निर्माण कार्यशाला का उद्घाटन सत्र संपन्न हुआ।  इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री आशीष कुमार सिंह जी बेसिक शिक्षा अधिकारी बहराइच, श्री रणजीत सिंह खण्ड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय, श्री अवधेश कुमार सिंह प्रदेश निरीक्षक कानपुर प्रांत, श्री रामजी सिंह प्रदेश निरीक्षक, अवध प्रांत, विद्यालय के प्रबंधक, श्री अवरीश कुमार, संभाग निरीक्षक साकेत, श्री उत्तम कुमार मिश्र, विद्यालय के प्रधानाचार्य ने मां सरस्वती के चरणों में पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया। इसी क्रम में विद्यालय की बहनों द्वारा सरस्वती मां की वंदना की गई। 

कार्यक्रम की प्रस्ताविकी श्री अवधेश कुमार सिंह प्रांतीय परीक्षा प्रमुख जी ने प्रस्तुत की। मुख्य अतिथि जी ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के बारे में बताया साथ ही क्षेत्रीय प्रश्न पत्र निर्माण कार्यशाला में सभी को प्रश्न पत्रों को छात्रों के मानसिक ज्ञान और क्षमता के अनुरूप ही बनाने की बात कही।उन्होंने कहा कि ऐसे प्रश्न पत्र का निर्माण करें जिससे बालक सभी प्रश्नों के उत्तर सरलता से लिख सकें। श्री अयोध्या प्रसाद मिश्र, प्रदेश निरीक्षक, कानपुर प्रांत ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज के शिक्षा परिदृश्य में प्रश्नपत्र केवल मूल्यांकन का साधन नहीं, अपितु छात्रों के चिंतन, विश्लेषण और समस्या समाधान क्षमता का भी मापक है। इस कार्यशाला के माध्यम से हम सुनिश्चित करेंगे कि प्रश्नपत्र विषयवस्तु की व्यापकता, स्तर और उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए तैयार किए जाएं। विशिष्ट अतिथि ने कहा कि प्रश्न पत्र की रूप रेखा कैसी हो उसके बारे में विस्तार से जानकारी दी। प्रधानाचार्य श्री विजय बहादुर सिंह ने सभी अतिथि महानुभावों का परिचय कराया। विद्यालय के प्रबंधक श्री कमलेश कुमार अग्रवाल जी ने उद्घाटन सत्र में उपस्थित सभी अतिथि महानुभावों का सहृदय आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रदेश के 49 जनपदों से आए विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य, सम्मानित आचार्य /आचार्या एवं विद्यालय परिवार की गरिमामई उपस्थिति रही।

© Bhartiya Shiksha Samiti, U.P, Awadh Prant. All Rights Reserved.