info@bssawadhprant.org
+91 7459849 526

भारतीय शिक्षा समिति , उत्तर प्रदेश

सरस्वती कुञ्ज , निरालानगर, लखनऊ

सीतापुर: स.शि.मं. पुरवारी टोला बिसवां में ग्रीष्म अवकाश के उपरांत किया गया भैया बहिनों का स्वागत अभिनन्दन

सीतापुर। सरस्वती शिशु मंदिर पुरवारी टोला बिसवां में ग्रीष्म अवकाश के उपरांत प्रथम दिवस पर आए हुए भैया बहनों का भव्य स्वागत, वंदन एवं अभिनंदन किया गया । विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री रामानुज चौरसिया जी के कुशल दिशा निर्देशन में अत्यंत संस्कारयुक्त, भक्तिमय और उत्साहपूर्ण वातावरण में सभी भैया बहनों का  पुष्पवर्षा एवं रोली तिलक द्वारा पारंपरिक रूप से स्वागत किया गया। विद्यालय प्रांगण में प्रातःकालीन वंदना सत्र का शुभारंभ श्री हनुमान चालीसा पाठ के सामूहिक उच्चारण से हुआ, जिससे सम्पूर्ण वातावरण भक्तिरस में सराबोर हो उठा। इसके पश्चात मां सरस्वती के श्रीचरणों में दीप प्रज्वलन व पुष्पार्चन कर ईश वंदना की गई। भैया / बहनों ने गायन, प्रार्थना, श्लोक, एवं प्रेरक वक्तव्यों के माध्यम से दिन की शुरुआत को ज्ञान, ऊर्जा और सकारात्मकता से भर दिया। 

© Bhartiya Shiksha Samiti, U.P, Awadh Prant. All Rights Reserved.