उन्नाव। स0वि0म0इ0का0 गोपीनाथपुरम शुक्लागंज में संस्कृति बोध परियोजना के अंतर्गत होने वाली संस्कृति ज्ञान परीक्षा के निमित्त क्षेत्रीय शिक्षा संयोजक श्री राजेन्द्र देव त्रिपाठी जी ने एक बैठक की। जिसमें उन्होंने संस्कृति ज्ञान परीक्षा से सम्बंधित जानकारियां दीं व समाज के विभिन्न क्षेत्रों से लोगों क इसमें जोड़ने व इस परीक्षा में भाग लेने हेतु व इसके माध्यम से हम अपनी बात उन तक पहुंचा सके और अपने लक्ष्य को हम प्राप्त कर सकें आदि विषयों पर चर्चा की । और कहा कि कम से कम एक विद्यालय को हम इसमें जोड़ने व उनके भैया बहिनों को भी इस परीक्षा में सम्मिलित करें। इसके अलावा अभिभावकों, नगर के शिक्षित व्यक्तियों, पुरातन छात्रों , मातृभारती की माताओं व विद्यालय के भैया बहिनों को इस परीक्षा के माध्यम से अपने लक्ष्य को जानने के लिए प्रेरित करें ।
इस अवसर पर उन्होंने संस्कार केंद्र संचालित करने के लिए भी जोर दिया और कहा कि 500 छात्रों वाले विद्यालय पर एक संस्कार केंद्र के हिसाब से संस्कार केंद्रों को संचालित करने की योजना बनाकर चलाया जाय । विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री श्रवण कुमार सिंह जी ने 4 संस्कार केंद्रों को संचालित करने की बात बताई ।
© Bhartiya Shiksha Samiti, U.P, Awadh Prant. All Rights Reserved.