info@bssawadhprant.org
+91 7459849 526

भारतीय शिक्षा समिति , उत्तर प्रदेश

सरस्वती कुञ्ज , निरालानगर, लखनऊ

उन्नाव: संस्कृति बोध परियोजना के अन्तर्गत संस्कृति ज्ञान परीक्षा की पुस्तकों का हुआ वितरण।

उन्नाव। स0वि0म0इ0का0 गोपीनाथपुरम शुक्लागंज में संस्कृति बोध परियोजना कुरुक्षेत्र द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित की जाने वाली संस्कृति ज्ञान परीक्षा की पुस्तकों का वितरण कक्षा 6 से 12 तक सभी कक्षाओं में पुस्तकों का वितरण किया गया । जिसमें लगभग 2200 भैया बहिन प्रतिभाग करेंगे । इस  परीक्षा का उद्देश्य भैया बहिनों को अपनी संस्कृति व अपने देश की समस्त जानकारियां उपलब्ध कराना है । आज तक हम लोग केवल मुगलों के बारे में ही पढ़ते रहे हमें अपनी संस्कृति, अपने पूर्वजों , इतिहास , भौगोलिक स्थिति के बारे में कुछ नहीं बताया जाता था किन्तु विद्या भारती ने अब इस पुस्तक के माध्यम से सारी जानकारी उपलब्ध कराया है, जिसकी एक परीक्षा आयोजित की जाएगी जिसमें सभी को संस्कृति बोध परियोजना की ओर से एक प्रमाण पत्र भी दिया जाता है। परीक्षा अक्टूबर माह में आयोजित की जाएगी।

© Bhartiya Shiksha Samiti, U.P, Awadh Prant. All Rights Reserved.