info@bssawadhprant.org
+91 7459849 526

भारतीय शिक्षा समिति , उत्तर प्रदेश

सरस्वती कुञ्ज , निरालानगर, लखनऊ

लखीमपुर: डा. हेडगेवार स.शि.मं.में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में रुपसज्जा का कार्यक्रम आयोजित

लखीमपुर। डा. हेडगेवार सरस्वती शिशु मंदिर, आवास- विकास, खीरी में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में भैया -बहिनों  की श्रीकृष्ण व राधा स्वरुप सज्जा का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मातृ भारती की उपाध्यक्षा श्रीमती दिव्या शर्मा , विशिष्ट अतिथि के रूप में विद्यालय की अभिभाविका डॉ.अनुराधा दुबे व मातृभारती की सदस्या श्रीमती रुचि गुप्ता उपस्थित रहीं। मंचासीन अतिथियों का परिचय एवं स्वागत कराते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री राम मणि मिश्र जी ने कार्यक्रम की भूमिका रखी। विद्यालय के आचार्य श्री विवेक कुमार श्रीवास्तव ने श्रीकृष्ण व उनकी स्वरूप सज्जा पर विस्तार से प्रकाश डाला।विद्यालय की बहिनों द्वारा 'बड़ा नटखट है रे' गीत प्रस्तुत किया गया। 

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि व विशिष्ठ अतिथि का सभी को उदबोधन प्राप्त हुआ।विद्यालय के नन्हे- मुन्ने भैया -बहिनों ने श्री कृष्ण व राधा के स्वरूप में उपस्थित होकर सभी का मन मोह लिया। मातृभारती की बहिनों द्वारा श्री कृष्ण व राधा स्वरुप में सुसज्जित होकर आए भैया -बहिनों  को पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम में 40 भैया-बहिनों ने भाग लिया। कार्यक्रम की संयोजिका आचार्या  श्रीमती रश्मि वर्मा जी ने उपस्थित मंचासीन अतिथियों, अभिभावकों व स्वरूप सज्जा में भाग लेने वाले भैया-बहिनों तथा आचार्य परिवार के प्रति आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती गरिमा मिश्रा ने किया।सम्पूर्ण कार्यक्रम श्रीमती रश्मि वर्मा व श्रीमती मीना शुक्ला  के निर्देशन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का समापन शांति मंत्र के साथ हुआ।

© Bhartiya Shiksha Samiti, U.P, Awadh Prant. All Rights Reserved.