बाराबंकी। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज लखपेड़ाबाग में देश के द्वितीय राष्ट्रपति, महान दार्शनिक एवं शिक्षा विद् डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती बड़े ही श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ शारदा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन, पुष्पार्चन एवं वंदना के साथ हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्धक श्री संतोष कुमार सिंह, विद्यालय के उपाध्यक्ष डॉ. आर.एस. गुप्त, प्रधानाचार्य श्री शैलेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व प्रधानाचार्य श्री राजकुमार तिवारी एवं श्री मुनीश चन्द्र श्रीवास्तव ने सहभागिता की। प्रधानाचार्य श्री शैलेंद्र प्रताप सिंह ने अतिथियों का परिचय कराते हुए कार्यक्रम की भूमिका प्रस्तुत की। समारोह में पूर्व प्रधानाचार्य श्री राजकुमार तिवारी एवं श्री मुनीश चन्द्र श्रीवास्तव को सम्मानित किया गया। साथ ही विद्यालय के सभी आचार्य-आचार्याओं को अंगवस्त्र, डायरी एवं पेन प्रदान कर सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रबन्धक श्री संतोष कुमार सिंह एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ. आर.एस. गुप्त ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के प्रेरणादायी जीवन के बारे में बताया, सभी शिक्षकों को शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ने सभी अतिथियों एवं उपस्थितजनों के प्रति आभार व्यक्त किया।
© Bhartiya Shiksha Samiti, U.P, Awadh Prant. All Rights Reserved.